सड़क पर गैस पाइप लाइन डालते समय मजदूर गहरे गड्ढे में गिरा, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला

सड़क पर गैस पाइप लाइन डालते समय मजदूर गहरे गड्ढे में गिरा, दो घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर बाहर निकाला
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में सड़क पर डाली जा रही गैस पाइप लाइन डालते समय एक मजदूर गहरे गड्ढे में जा गिरा, जिससे अन्य मजदूरों में हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन ने मौके पर पहुंच रेस्क्यू कर कड़ी मशक्कत के बाद मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाल अस्पताल में भर्ती करवाया।
जानकारी के अनुसार गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के स्याना चौपला पर गैस पाइपलाइन डाली जा रही है। बुधवार को एक मजदूर 10 फीट गहरे गड्ढे में जा गिरा और मिट्टी में दब गया।
घटना की सूचना मिलते ही तहसीलदार धर्मेंद्र सिंह, सीओ वरूण मिश्रा सहित अन्य विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौके पर पहुंच कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन कर मजदूर को सुरक्षित बाहर निकाला। जिससे वहां काम कर रहे अन्य मजदूरों ने राहत की सांस ली।