सड़क दुर्घटना में हुई युवक की मौत के मामले में परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, एसपी कार्यालय में प्रदर्शन कर की पोस्टमार्टम व एफआईआर की मांग, एसपी ने दिए जांच के आदेश

हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।

थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में दो दिन पूर्व संदिग्ध परिस्थितियों में सड़क दुर्घटना में हुई एक युवक की मौत के मामलें में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन कर शव को कब्र से निकालकर पोस्टमार्टम करवानें व एफआईआर की मांग की। उधर एसपी ने मामलें में सीओ को जांच के निर्देश दिए हैं।

जानकारी के अनुसार गढ़ निवासी अब्दुल सत्तार का शनिवार को संदिग्ध परिस्थितियों में एक्सीडेंट हो गया था,जिसे गंभीर हालत में मेरठ रेफर किया गया। जहां उसकी मौत हो गई।

मृतक की पत्नी सनाज ने थाने में दी तहरीर में कहा कि उनके पति को फोन करके फुलड़ी वाली नहर के पास बुलाकर जानलेवा हमला कर एक्सीडेंट का रूप दे दिया था।

रिपोर्ट दर्ज ना होने पर मंगलवार को परिजनों के साथ ग्रामीण एसपी कार्यालय पहुंचे और एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह को ज्ञापन देकर का कब्र में से शव निकालकर पोस्टमार्टम करवानें व एफआईआर दर्ज की मांग की।

एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने मामले में घटना की जांच सीओ गढ़ आशुतोष शिवम् को सौंपी हैं।

Exit mobile version