सड़क दुर्घटना में घायल बुजुर्ग महिला को अस्पताल में ना तो मिला इलाज और ना ही मिली एंबुलेंस, तड़पती रही महिला
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र के सरकारी अस्पताल में सरकार की लाख कोशिशों के बावजूद भी अस्पताल प्रशासन सुधरनें का नाम नहीं ले रहा है। एक सप्ताह पूर्व तेज रफ्तार कार की टक्कर से घायल हुई महिला गढ़ सीएचसी में उपचार के लिए तड़पती रही। इस दौरान चिकित्सकों ने निजी अस्पताल में भर्ती कराने की सलाह दे दी।
जानकारी के अनुसार
गढ़ खादर के गांव कल्याणवाली मढ़या निवासी योगेंद्र ने बताया कि एक सप्ताह पहले उसकी मां जगवती साप्ताहिक बाजार से खरीदारी कर भैंसा
बुग्गी पर सवार होकर अन्य लोगों के साथ गांव लौट रही थीं। इसी बीच एक तेज रफ्तार कार ने बुग्गी में जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें जगवती समेत चार लोग घायल हो गए थे।
योगेंद्र ने बताया कि सोमवार को उसकी मां की तबीयत अधिक खराब हो गई। जिन्हें उपचार के लिए वह गढ़ सीएचसी में लेकर पहुंचे, करीब एक घंटा बीत गया, लेकिन किसी भी चिकित्सक ने उनका उपचार नहीं किया, बल्कि निजी चिकित्सालय में भर्ती कराने की सलाह देने लगे।
अस्पताल अधीक्षक डॉ. दिनेश भारती से शिकायत करने पर उपचार मिला। सीएचसी अधीक्षक डॉ. दिनेश भारती ने बताया कि महिला के कंधे में फ्रैक्चर है, जिसका उपचार हापुड़ अस्पताल में हो सकेगा।