News
सड़क दुर्घटना में घायल बाईकसवार की मौत
हापुड़।
गांव बाबूगढ़ निवासी कृष्ण ने थाने में तहरीर दी है। जिसने बताया कि उसका भाई अरुण 29 अप्रैल को किसी काम से अपनी बाइक से गढ़मुक्तेश्वर गया था। जहां से वापस लौटने के दौरान रात करीब नौ बजे सिंभावली क्षेत्र में बड़े बिजलीघर के सामने नेशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। दिल्ली के अस्पताल में उपचार के दौरान 4 मई को अरुण की मौत हो गई। थाना प्रभारी शीलेष कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। वाहन चालक की तलाश की जा रही है।
9 Comments