सड़क दुर्घटनाओं में चाचा- भतीजे सहित सात घायल
हापुड़।
राष्ट्रीय राजमार्ग समेत अलग अलग स्थानओं पर हुईं दुर्घटनाओं में चाचा भजीजे सहित सात लोग घायल हो गए, जिनमें हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने दो को मेरठ एक अस्पाल के लिए रेफर कर दिया।
गढ़ कोतवाली क्षेत्र के गांव अल्लाबख्शपुर के सामने राष्ट्रीय राजमार्ग के गति अवरोधक पर मंगलवार की रात को कार में पीछे से जा रही केंटर ने साइड लग गई। जिससे चालक अनिल समेत पिछली सीट पर बैठा दीपक और उसका भतीजा रोहित निवासी गजरौला जनपद अमरोहा घायल हो गए, जो दिल्ली के एक अस्पताल से अपने बीमार रिश्तेदार का हालचाल जानकर वापिस लौट रहे थे। दूसरी घटना बुधवार की दोपहर को स्याना फ्लाई ओवर के सर्विस रोड पर हुई, जहां डग्गामार जीप की साइड लगने से कार सर्विस रोड की साइड में खड़ी ठेली से टकरा गई। इस घटना में कार चला रहे फईम समेत उसके साथी अकरम, फुरकान निवासी स्याना घायल हो गए, जो गाजियाबाद में आयोजित एक शादी से वापिस लौट रहे थे। पुलिस ने राहगीरों की मदद से घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती करा दिया, जहां परीक्षण के दौरान हालत बिगड़ती देख चिकित्सकों ने दीपक और उसका भतीजा रोहित को मेरठ के एक अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
8 Comments