News
सड़क दुघर्टना में बाईकसवार किराना व्यापारी की मौत

हापुड़। थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में मंगलवार की सुबह दुकान आ रहे एक किराना व्यापारी की बाईक गाय है टकरा गई,जिससे बाईकसवार व्यापारी की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार बुलन्दशहर के स्याना निवासी
शिवम् (32) की डहरा कुटी गढ़ रोड पर किराना की दुकान हैं। सोमवार की सुबह वह स्याना से दुकान के लिए बाईक पर आ रहे थे, तभी बहादुरगढ़ क्षेत्र के गढ़ स्याना रोड भैना अल्लीपुर के बीच सड़क पर अचानक गाय आने से बाइक टकरा गई,जिससे व्यापारी गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलने पर पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती करवाया। प्राथमिक उपचार के बाद घायल व्यापारी को उसके घर भिजवा दिया,जिससे उसकी मौत हो गई।व्यापारी की मौत से व्यापारियों ने शोक व्याप्त किया।
7 Comments