सड़क किनारे घायल मिलें होटलकर्मी की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए किया हंगामा
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/Screenshot_2025-02-09-09-28-51-35_965bbf4d18d205f782c6b8409c5773a42.webp?fit=718%2C304&ssl=1)
सड़क किनारे घायल मिलें होटलकर्मी की मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए किया हंगामा
हापुड़। थाना हापुड़ क्षेत्र स्थित एक होटल में काम करने वाला नाबालिग संदिग्ध परिस्थितियों में घायलावस्था में सड़क पर पड़ा मिला। जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए जाम लगाकर हंगामा किया।
जानकारी के अनुसार
हापुड़ के जसरूप नगर निवासी शिवम (16) एक होटल में काम करता है। शिवम को चार फरवरी को सड़क किनारे गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया गया था। मेरठ मेडिकल में उपचार के दौरान शुक्रवार रात को उसकी मौत हो गई।
घटना की जानकारी शनिवार को मिलने पर परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए मोदीनगर रोड पर शव रखकर प्रदर्शन किया। परिजनों का आरोप है कि होटल स्वामी की भूमिका संदिग्ध है।
सूचना पाकर मौके पर पहुंचे सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा और कोतवाली प्रभारी मुनीश प्रताप ने मौके पर पहुंच परिजनों को आश्वासन देकर शांत किया।
थाना प्रभारी निरीक्षक मुनीश प्रताप सिंह ने बताया कि मामलें में जांच की जा रही है।