News
सट्टा खेलते दो सटोरिएं रंगे हाथ गिरफ्तार, नगदी बरामद
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
थाना हापुड़ देहात पुलिस ने सट्टा खेलते हुए दो सटोरियों को गिरफ्तार कर नकदी व ताश पत्ते बरामद किए।
थानाध्यक्ष सुमित तोमर ने बताया कि देहात पुलिस ने सट्टा खेलते हुए दो सटोरियों हापुड़ के हरजसपुरा निवासी
रजत व लाला उर्फ राजेन्द्र कुमार
को गढ रोड पुल के नीचे से गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से नकदी व 52 ताश पत्ते बरामद हुए हैं।