सगें भाईयों के खातें से ठगों ने उड़ाए 1.40 लाख रूपयें
हापुड़।
थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव गोहरा अालमगीरपुर निवासी दो सगे भाईयों के बैंक खातों से अज्ञात अारोपितों ने 1.40 लाख रुपये निकाल लिए। मामले की जानकारी पर पीड़ित के होश उ़ड़ गए। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात अारोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
गांव गोहरा अालमगीरपुर निवासी योगेंद्र ने बताया कि गांव स्थित बैक अाफ इंडिया की शाखा में उसका खाता है। एक अगस्त व दो अगस्त को पीड़ित के बैंक खाते से 40 हजार रुपये, गांव मुजफ्फरा बागड़पुर स्थित यूनियन बैंक की शाखा के बैंक खाते से दो अगस्त को दर हजार व जनपद मेरठ के कस्बा किठोर क्षेत्र स्थित पंजाब नेशनल बैंक की शाखा से 20 हजार रुपये निकाले गए। पीड़ित के छोटे भाई कृष्णपाल सिंह के गांव स्थित बैक आफ इंडिया की शाखा के खाते से एक अगस्त व दो अगस्त को 40 हजार रुपये निकाल लिए गए।
इसके अलावा जनपद अमरोहा के रहरा हसनपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक की शाखा में खाते से एक अगस्त को 30 हजार रुपये निकाले गए। पीड़ित व उसके भाई के पास किसी भी बैंक का एटीएम कार्ड नहीं है। दोनों ने किसी भी प्रकार की ई-बेकिंग सेवा का प्रयोग किया है। किसी भी व्यक्ति से बैंक खाता संबंधी जानकारी भी साझा नहीं की है। इसके अलावा मैसेज के जरिए अाने वाले किसी भी लिंक को नहीं खोला है। बावजूद इसके दोनों के बैंक खातों से 1.40 लाख रुपये निकाल लिए गए हैं। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक सोमवीर सिंह ने बताया कि अज्ञात अारोपितों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
6 Comments