fbpx
ATMS College of Education
News

सख्ती: मरीजों की परेशानियों को देखते हुए 7 एम्बुलेंसकर्मियों को बर्खास्त किया,आरबीएस ने उतारा


हापुड़(अमित मुन्ना/अनूप सिन्हा)।

जनपद में तीसरे दिन एंबुलेंस 108 102 के कर्मचारियों की हड़ताल पर सख्ती दिखाते हुए सात कर्मचारियों को बर्खास्त कर आर बीएस कर्मियों को एबुलेंस के लिए उतारा हैं।
जानकारी के अनुसार एंबुलेंस 108 102 के कर्मचारियों की हड़ताल को तीसरा दिन हैं। प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए एंबुलेंस की चाबियां जब्त कर सात कर्मियों को बर्खास्त कर एफआईआर दर्ज की तैयारी की जा रही हैं। जिससे मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं।

उधर हापुड़ जिला प्रशासन को एंबुलेंस 108 102 एलएस की तरफ से 102 की 6 गाड़ियां 108 की 5 गाड़ियां ए एल एस की दो गाड़ियां 13 गाड़ियां उपलब्ध करवाने के लिए हमारी यूनियन की तरफ से बोल दिया गया था । प्रशासन की तरफ से एक दिन पहले ही हमारी जिला कमेटी से पूरा हैंडोवर लिखित में ले लिया गया चाबी भी हमने हैंडोवर करवा दी और लिखित में ले लिया गया कि प्रशासन जिम्मेदार होगा एंबुलेंस सेवा को संचालित करवाने के लिए अब अगर कोई समस्या होती है उसके बावजूद हमने आम जनता को कोई परेशानी ना हो इसलिए आम जनता की रक्षा हेतु प्रशासन के साथ सहयोग करने के लिए ऐसा करने के लिए बोला था प्रशासन का कहना यह था चलानी है तो आप सारी गाड़ी चलाइए हमारा जो फैसला श्रम विभाग के माध्यम से मौजूदा कंपनी के साथ लगभग 2 साल पहले हुआ था उस फैसले पर आज तक अमल नहीं हो पाया इसलिए हम लोग लगातार पत्राचार के माध्यम से 6 महीने से शासन प्रशासन स्वास्थ्य मंत्री संबंधित अधिकारियों से पत्राचार के माध्यम से प्रयास कर रहे थे जब कहीं से कोई हल नहीं निकला तो हमको यह कड़ा फैसला लेना पड़ा उससे पहले भी हम लोग 23 तारीख से लेकर 25 तारीख तक शांतिपूर्वक धरने पर बैठे जब कहीं कोई सुनवाई नहीं हुई तब हमने यह मजबूरी में निर्णय लिया था माननीय मुख्यमंत्री जी के द्वारा ट्वीट के माध्यम से भी यह बोला गया था अगर एंबुलेंस सेवा बाधित होगी तो सर्विस प्रोवाइडर यानी कि कंपनी के खिलाफ कार्रवाई होगी।
कंपनी का एक रीजनल मैनेजर हापुड़ में सोनू कुमार जो की पूरी तरह से प्रशासनिक अधिकारियों को स्वास्थ्य अधिकारियों को गुमराह करके सिर्फ कर्मचारियों पर यह दबाव बनवाया कंपनी का जो भ्रष्टाचार है, उसको नहीं बताया गया। इसलिए हापुड़ जिले में आज एंबुलेंस सेवा में समस्या उत्पन्न हो रही है उसके लिए सबसे पहले कंपनी जिम्मेदार हैं हमारे कर्मचारियों ने कोरोनाकाल में बेहतरीन कार्य किया। हम लोगों ने किस ढंग से हापुड़ में एंबुलेंस सेवा को सुचारू रूप से चलाए रखा कभी एंबुलेंस में कोई समस्या जल्दी से उत्पन्न नहीं होने दी गई ।

Menmoms Sajal Telecom JMS Group of Institutions
Show More

3 Comments

  1. Pingback: pk789
  2. Pingback: read my posts

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page