संस्कार द को एजुकेशनल विद्यालय में बच्चों के लिए टीकाकरण का किया गया शुभारंभ ,नियमों के पालन की अपील
हापुड़(अमित अग्रवाल) । संस्कार द को एजुकेशनल विद्यालय’ में कोविड-19 के खिलाफ वर्ष के बच्चों के लिए टीकाकरण का शुभारंभ किया गया| इस समय देश में कोविड-19 मामलों में तेज वृद्धि देखी जा रही है जो कोरोनावायरस के नए ओ माइक्रोन संस्करण से प्रभावित है| विद्यालय ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 27 दिसंबर को जारी सभी दिशा निर्देशों का पालन किया| कोविड टीकाकरण अभियान के तहत 15 से 18 वर्ष के आयु वर्ग के किशोरों के टीकाकरण का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है |गुरुवार को विद्यालय में करीब 300 बच्चों को कोरोना रोधी टीका लगाया गया| विद्यालय के प्रबंधक अमित गुप्ता जी व निदेशिका स्वाति गुप्ता ने कहा कि इस महामारी से बचने व सुरक्षित रहने के लिए टीकाकरण अनिवार्य है| इसके साथ ही कोविड के निर्देशों का पालन करते हुए हम स्वयं को व दूसरों को सुरक्षित कर सकते हैं| विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती छाया अग्रवाल ने बताया कि टीकाकरण को लेकर बच्चों में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है| बच्चों के अभिभावकों को भी स्कूल प्रबंधकों की ओर से सूचना दी गयी है, जरूरत के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर इस अभियान को और आगे भी बढ़ाया जा सकता है।
इस टीकाकरण केंद्र में संजू और उनकी टीम व विद्यालय के हरेन्दर व अन्य लोगों की सहभागिता रही। स्कूल प्रशासन की ओर से पूरी चिकित्सक टीम को पर्याप्त सहयोग मिला।
6 Comments