संस्कार एजुकेशनल ग्रुप का वार्षिक महोत्सव युफोरिक-2025 (वार्षिक महोत्सव) का आयोजित हुआ समारोह

हापुड।
संस्कार एजुकेशनल ग्रुप, गाजियाबाद (उ0प्र0) मे पाँच दिवसीय वार्षिक महोत्सव युफोरिक-2025 (वार्षिक महोत्सव) का भवय आयोजन किया गया है।
इस कार्यक्रम में फार्मेसी, इन्जीनियरिंग, मैनेजमेन्ट व आर्किटैक्चर के सभी सेमेस्टरो के लगभग 1600 छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़ कर भाग लिया और अपना दम-खम दिखाया। कार्यक्रम के प्रथम दिवस का शुभआरम्भ प्रो0 डा0 धर्मेन्दर सिंह (निदेशक इन्जीनियरिंग), डा0 बबिता कुमार (निदशिका फार्मेसी) ने विभिन्न खेलों व संास्कृतिक कार्याक्रमों की शुरुआत कर के किया। आज दिनांक 28/मार्च/2025 को कार्यक्रम के द्वितीय दिवस पर तकनीकि व सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभआरम्भ सभी निदेशक गणो, विभागाध्यक्ष व शिक्षक गणों द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में रंगोली, नुक्कड़ नाटक, एकल नृत्य, मिमिक्री, गायन आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ। खेल कार्यक्रमों में रस्साकशी, क्रिकेट, वालीवाॅल, वैडमिन्टन, लम्बी कूद, चैस, कैरम, बास्केटवाॅल व अन्य एथलैटिक्स आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। तकनीकी कार्यक्रमों में लेनगेम, बादविवाद, एक्सटेम्पार, क्रासवर्ड पजल आदि प्रतियोगिताओं को आयोजित किया गया। इन कार्यक्रमों में सभी विभागों के विभागाध्यक्षयों व प्रध्यंापकों ने कार्यक्रम स्थलों में उपस्थित होकर छात्र-छात्राओं का मार्गदर्शन किया व उत्साह बढ़ाया।