संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए शिकायती पत्रों का तत्काल कराया जाए निस्तारण -डीएम,9 में से 3 शिकायतों का हुआ निस्तारण
हापुड़।
डीएम मेधा रूपम व एसपी दीपक भूकर की अध्यक्षता में संपूर्ण समाधान दिवस पुरानी कलेक्ट्रेट के सभागार में आयोजित किया गया।
आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में आई 9 शिकायतों में से तीन शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण किया गया।
डीएम ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों को गुणवत्तापूर्ण व गुण दोष के आधार पर निस्तारण करें। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाले शिकायत की नियमित रूप से समीक्षा कर उनका गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराएं।
उन्होंने कहा कि शिकायती प्रार्थना पत्रों का निस्तारण इस प्रकार से कराएं कि फरियादी भी की गई कार्यवाही से संतुष्ट हो जाएं और फरियादी को बार-बार भाग दौड़ न करनी पड़े।
डीएम रूपम ने आई जी आर एस के शिकायतों को लेकर अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक आइजीआरएस की सभी शिकायतें निस्तारित नहीं की जाएंगी l तब तक संबंधित अधिकारियों के वेतन रोकने की कार्यवाही अमल में लाई जाएगी l इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दिग्विजय सिंह , मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर सुनील कुमार त्यागी, जिला विद्यालय निरीक्षक पीके उपाध्याय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अर्चना गुप्ता दिव्यांगजन कल्याण अधिकारी अभिषेक सरोज समाज कल्याण अधिकारी जिला उद्यान अधिकारी जनपद के अधिकारी उपस्थित रहे ।
4 Comments