News
संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेन की चपेट में आनें से युवक युवती की मौत , आत्महत्या की आंशका
हापुड़। थाना पिलखुवा क्षेत्र में रेलवें ट्रेंक के पास संदिग्ध परिस्थितियों में युवक युवती की ट्रेन से कटने से मौत हो गई है ।
पुलिस आत्महत्या की आंशका जता रही है। शवों को पीएम को भेजा गया हैं।
जानकारी के अनुसार गौतमबुद्ध नगर निवासी अरशद पिलखुवा के सद्दीकपुरा में परिवार सहित किराए के मकान में रहकर काम करता हैं। रविवार सुबह अरशद व पिलखुवा निवासी एक युवती का शव रेलवें ट्रेंक पर संदिग्ध परिस्थितियों में ट्रेक के निकट।मिलें हैं। पुलिस ने आत्महत्या की आंशका जताई है।
15 Comments