News
संदिग्ध परिस्थितियों में टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, करोड़ों के नुकसान की आंशका, बाइकें व ट्रक जलकर हुए खाक
हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र के ग्राम असौड़ा स्थित एक टैंट गोदाम में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लगने से करोड़ों के नुकसान की आंशका हैं। फायरबिग्रेड की गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के शांति नगर निवासी राहुल का गांव असौड़ा में टैंट गोदाम है। शुक्रवार देर रात अचानक गोदाम में आग लग गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। साथ ही फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी मौके पर पहुंच गई और आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।आग में बाइकें और एक मिनी ट्रक जलकर खाक हो गए।
9 Comments