हापुड़।
थाना सिम्भावली क्षेत्र में दो दिन पूर्व लापता हुए दूध कारोबारी को पुलिस ने बिजनौर से सकुशल बरामद कर लिया। बरामदगी को लेकर ग्रामीणों ने थानें का घेराव कर नेशनल हाईवें जाम किया था।
जानकारी के.अनुसार छतनौरा निवासी मोहित दूध का कारोबार करता है। गुरुवार की रात्रि वह दूध लेकर कस्बे के लिए घर से निकला था। लेकिन उसके बाद मोहित का कुछ पता नहीं चला।
शुक्रवार को उसके कपड़े एवं दूध की केन नयाबांस के जंगल में मिली थी। जिसके बाद परिजनों ने उसके अपहरण की आशंका जताते हुए थाने में जमकर हंगामा किया था तथा हाईवे जाम कर दिया था।
इंस्पेक्टर योगेन्द्र कुमार ने ग्रामीणों को समझाते हुए शांत किया तथा हाईवे को जाम से मुक्त कराया। पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए लापता व्यापारी को बिजनौर स्थित एक स्थान से बरामद किया है। पुलिस के अनुसार युवक अपनी मर्जी से वहां गया था, वह संभवत डिप्रेशन का शिकार है।
7 Comments