हापुड़।
थाना हापुड़ देहात क्षेत्र में गढ़ रोड स्थित सोटावली के पास पेड़ पर एक युवक का शव लटका मिला। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को मामले की जानकारी दी । सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतारा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है मृतक मानसिक तनाव में था।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के गांव मुरादपुर निवासी फूल सिंह(35) मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करते थे। सोमवार की रात सोटावली गेट के पास स्थित पेड़ से फूल सिंह ने गमछे के जरिए फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली। मंगलवार की सुबह राहगीरों की नजर उन पर पड़ी। जिन्होंने तुरंत पुलिस को मामले की जानकारी दी।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही जांच शुरू कर दी। मृतक काफी समय से मानसिक तनाव में था। जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली।
थाना प्रभारी आशीष कुमार ने बताया कि शव को पीएम को भेज जांच की जा रही हैं।