श्री सरस्वती सेवा ग्रुप की घोषणा : 25 साल से बंद शिक्षा प्रसार समिति की आजीवन सदस्यता खुली जायेगी

श्री सरस्वती सेवा ग्रुप की घोषणा सभी के लिए सदस्यता खुलेगी
-इसके अलावा कई घोषणा की ग्रुप के प्रत्याशियों ने की
हापुड़। श्री शिक्षा प्रसार समिति के त्रैवार्षिक चुनाव के लिए श्री सरस्वती सेवा ग्रुप के प्रत्याशियों ने भी अपना एजेंडा वोटरों के समक्ष रखा और कहा कि यदि उनके ग्रुप को जीत मिलती है तो वह सभी के लिए सदस्यता खोलेंगे। इसके अलावा इंटर काॅलेज व डिग्री काॅलेज के चहुंमुखी विकास के लिए कार्य करेंगे।
श्री सरस्वती सेवा ग्रुप के प्रत्याशियों व समर्थकों की गिरधारी लाल की धर्मशाला में हुई बैठक में इस ग्रुप से श्री शिक्षा प्रसार समिति के लिए प्रधान पद के प्रत्याशी सुरेश चंद संपादक व मंत्री लवलीन गुप्ता ने संयुक्त रूप से अपने चुनावी मुद्दों व वायदों को वोटरों के समक्ष रखा। सुरेश संपादक ने कहा कि उनके ग्रुप को विजयश्री मिलती है तो वह सभी के लिए समिति की सदस्यता खोंलेगे। जो भी व्यक्ति सदस्यता हेतु निर्धारित मापदंड पूरे करेगा वह सदस्य बनेगा। उन्होंने निर्वतमान कमेटी पर 3 साल से वोट क्यांे न बनाएं जाने का सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता है कि काॅलेज के लिए नेक (एनएसी) का सर्वे करांएगे ताकि काॅलेज को इस बार ए ग्र्रेड मिल सकेंगे। पूर्व के सर्वे में इसे बी प्लस का ग्रेड मिला है। इस ग्रेड का कार्यकाल 2022में समाप्त हो चुका है। इस सर्वे के बाद ही केंद्र सरकार की योजनाओं व पीजी कक्षाओं को चलाना व पीएचडी आदि की पढ़ाई आगे संभव हो सकेगी।
उन्होंने बताया कि पिछले वर्ष बीएड की 100 सीटों में से केवल 18 ही सीट पर प्रवेश हो सका। बीबीए व बीसीए की कक्षाएं भी ढ़ंग से नहीं चल रही है। इसमें सुधार करेंगे।
मंत्री पद प्रत्याशी लवलीन गुप्ता ने बताया कि डिग्री काॅलेज में कामर्स के स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादां रहती है। इसके लिए 10 शिक्षक निर्धारित है लेकिन यहां पर केवल 4 शिक्षक है और 3 ट्यूटर इन्हें बढ़ाया जाएगा। कैमिस्ट्री की लैब की हालत जर्जर है उसे बेहतर कराएंगे। इसके अलावा नए कमरे बनवाएं जाएगे। काॅलेज में जो कोर्स संचालित है उन्हें बेहतर किया जाएगा। वहीं इंटर काॅलेज प्रबंधक प्रत्याशी सुधीर अग्रवाल चोटी ने अपने निवर्तमान किए कार्यों की जानकारी देते हुए बताया कि इंटर काॅलेज में डाॅ. होमी जहांगीर भाभा विंग का निर्माण, टायॅलेट का निर्माण कराया। शूटिंग रेंज का निर्माण कराया। खेल के लिए नए आयाम स्थापित किए। यदि उन्हें फिर से मौका मिलता है तो काॅलेज का चहुंमुखी विकास किया जाएगा।
इस अवसर पर अरविंद शर्मा, राधेश्याम शर्मा, डाॅ. एनके सिंह, अमित अग्रवाल मुन्ना, सैय्यद अयाजुद्दीन, अनिल टीटू, मनोज कर्णवाल, दीपक सिंघल, , जगदीश प्रसाद आलू वाले, विशाल अग्रवाल, नरेंद्र कुमार जैन, संजीव जैन, मुकेश जैन, अनिल गुप्ता आलू वाले, ललित गोयल आदि मौजूद रहे।