News
श्री सनातन धर्म सभा में श्रीराम कथा का हुआ भव्य शुभारंभ

हापुड़ । श्री सनातन धर्म सभा कोठी गेट हापुड़ में श्रीराम कथा का आयोजन परम् पूज्य श्री कुलदीप जी महाराज ने किया
जिसने महाराज श्री ने शिव पार्वती विवाह उत्सव का वर्णन किया
शिव ही सत्य हैं, शिव अनंत हैं,
शिव अनादि हैं, शिव भगवंत हैं,
शिव ओंकार हैं, शिव ब्रह्म हैं,
शिव शक्ति हैं, शिव भक्ति हैं।
कथा में सचिन सिंघल SM , दीपक गुप्ता माइक्रोफ्लेक्स, नंद किशोर अग्रवाल , राजीव अग्रवाल , अशोक छारिया , राजीव जिन्दल, रोहित गर्ग , दीपांशु गर्ग , सुधीर अग्रवाल चोटी, गोपाल अग्रवाल , विनोद गुप्त , आशुतोष अग्रवाल , दिनेश माहेश्वरी , संजीव अग्रवाल आड़, आदि मौजूद थे।