श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में बप्पा के दर्शनों को उमड़ा भक्तों का सैलाब….

हापुड़ (अमित मुन्ना)।
श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में गणेशोत्सव 2022 को बहुत ही भव्य रूप में मनाया जा रहा है, बप्पा की महा आरती में भक्तों का जनसैलाब उमड़ रहा है, हर उम्र और हर वर्ग के लोग बप्पा के दर्शनों को लेकर उत्साहित दिखाई दिए, गणपति बप्पा मोरया और मंगल मूर्ति मोरया के जयकारों के साथ बप्पा का दरबार गूंज उठता है। भक्तों के उत्साह को देखते हुए समिति के प्रधान सुभाष सहगल ने बताया कि जल्द ही मंदिर के बाहर बड़ी स्क्रीन लगाई जायेगी, ताकि हाल के भरने के बाद लोग आरती का आनन्द बाहर बड़ी स्क्रीन पर ले सकें।

इस उत्सव में सुबह 11 बजे की आरती को विशेष रूप से स्कूल के बच्चों के लिय रिजर्व किया गया है, जिसमें आज रेनबो द किड्स गार्डन के बच्चो को बप्पा की आरती में आमंत्रित किया गया। बच्चों से आरती करवाई गई व प्रशाद वितरण किया गया।
आज के बप्पा के पूजन व आरती के यजमान श्री संजय बांगा जी हैं,
बप्पा के दर्शन सुबह 8 बजे से दोपहर 12 बजे तक व शाम 5 बजे से रात्रि 10 बजे तक खुले रहेंगे।
महाआरती का समय सुबह 8 बजे, शाम 6.30 बजे व रात्रि 9 बजे है।
उत्सव के संचालन के लिए राजीव चुग, अश्वनी छाबड़ा, बॉबी अरोड़ा, मोहन चुग, मानस खरबंदा, धीरज चुग, ललित ग्रोवर, संदीप खरबंदा, ललित सहगल, कुंवर सरीन, सचिन पुष्करणा व संजय सहगल का विशेष सहयोग रहा।

Exit mobile version