श्री विश्वकर्मा ब्राह्मण सेवा समिति सदस्यों ने खेली फूलों की होली ,दी बंधाईयां
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
श्री विश्वकर्मा ब्राह्मण सेवा समिति के तत्वाधान में रामलीला मैदान विश्वकर्मा प्याऊ पर समाज ने फूलों की होली का आयोजन किया। जिसमें समाज के लोगों ने बढचढ़ भाग किया और एक दूसरे को होली की बधाईयां दी।
होली मिलन समारोह में अतिथि प्रमेन्द्र जागड़ा उ ब पूर्व विधायक विजेन्द्र कुमार ने कहा कि यह विविध रंगों वाला त्यौहार है।इन्द्रधनुष के सात रंग सभी को अच्छे लगते हैं।
साहित्य एवं कला में भी नवरंग की चर्चा होती है।
यह सभी के मन को मोह लेने वाला पर्व है।
समारोह में सभी ने गीत ,चुटकले,कविता, गीत,भजन आदि सुनाकर पर्व का आनंद लिया। गायक लीलू व सचिन शर्मा के भजनों पर महिलाएं जमकर झूमें।
समारोह में समीति के अध्यक्ष सोमदत्त शर्मा, अमला सचिव ममता शर्मा ,सदस्य कृष्ण गोपाल , उपाध्यक्ष योगेश शर्मा
आदि मौजूद थे।