
हापुड़़ (अमित मुन्ना)।
हापुड़़ की श्री रमण बिहारी समिति सदस्यों ने श्री बृंदावन धाम में गणतंत्रता दिवस मनाया। भजन सम्राट राकेश कपूर व सोनिया कपूर द्वारा ध्वाजारोहण कर शहीदों को याद किया गया।
समाजसेवी नीटू भसीन ने बताया कि
श्री रमण बिहारी लाल की ब्रिज यात्रा में गणतंत्र के उपलक्ष्य पर श्री रमण बिहारी समिति द्वारा श्री बृंदावन धाम में झंडा भजन सम्राट राकेश कपूर व सोनिया कपूर द्वारा फहराया गया देश पर हुए शहीदो को याद किया गया। उसके बाद भजन कीर्तन हुआ श्री गोवर्धन के संतों द्वारा भजन कीर्तन हुआ भगतो ने तीन तीन परिक्रमा लगाई।
. श्री बरसाना धाम श्री गोवर्धन धाम व श्री बृंदावन धाम की यात्रियों में बड़ा उत्साह देखा गया ।