हापुड़(अमित मुन्ना)।
प्रधानों की शपथग्रहण से पूर्व जंगलों में मोहर लगे बैलेट पेपर मिलनें से हड़कंप मच गया। पुलिस प्रशासन ने मौकें पर जाकर पड़ताल की और उन्हें फर्जी बताते हुए असामाजिक तत्वों की शरारत बताया।
जानकारी के अनुसार थाना बाबूगढ़ क्षेत्र के गांव फतेहपुर में पंचायत चुनाव के बाद आज शपथग्रहण से पूर्व गांव में मोहर लगें बैलेट पेपर मिलें।
ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस ने मौकें पर पहुंच बैलेट लेकर जांच की।
एसडीएम सत्यप्रकाश ने बताया कि शपथग्रहण को प्रभावित करनें के लिए किसी असामाजिक तत्वों ने यह करतूत की हैं। यह बैलेट पेपर फर्जी हैं।

Like this:
Like Loading...

हापुड़(अमित मुन्ना)। थाना बाबूगढ़ क्षेत्र में सरकारी स्कूल के पीछे शपथग्रहण से पूर्व मोहर लगें बेलेट पेपर मामलें में एडीएम व एएसपी ने जांच शुरू कर दी हैं। जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ के फतहपुर चौपला स्थित प्राइमरी स्कूल के पीछे कुछ कथित बेलेट पेपर मिलें थे। मामलें में एडीएम जयनाथ…

हापुड़। मारत मुक्ति मोर्चा के कार्यकत्ताओं ने बुधवार को EVM हटाओ, बैलेट पेपर लाओ, और लोकतंत्र बचाओ अभियान को लेकर बुधवार को पुरानी कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करते हुए राष्ट्रपति को सम्बोधित ज्ञापन एसडीएम को सौंपा। बुधवार को मारत मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने पुरानी कलेक्ट्रेट पहुंच डीएम प्रेरणा शर्मा को…

हापुड़। सिंभावली थाना क्षेत्र के गांव हिम्मतपुर के राशन डीलर और उनके भाई पर फर्जी हस्ताक्षर व मोहर का इस्तेमाल कर सैकड़ों ग्रामीणों के राशन कार्ड बनाने और कटवाने का आरोप लगाते हुए ग्राम पंचायत अधिकारी ने मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। …
Follow Us
10 Comments