श्री मती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में आयोजित हुई इंग्लिश मॉडल एग्जिबिशन प्रतियोगिता
![](http://i0.wp.com/ehapuruday.com/wp-content/uploads/2025/02/IMG-20250218-WA0058-scaled.webp?fit=2560%2C1155&ssl=1)
श्री मती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज में इंग्लिश मॉडल एग्जिबिशन प्रतियोगिता का सफल आयोजन
हापुड़: श्री मती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज, हापुड़ में कक्षा VII, VIII एवं IX की छात्राओं द्वारा इंग्लिश मॉडल एग्जिबिशन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपनी रचनात्मकता और भाषा कौशल का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती पारुल शर्मा ने छात्राओं के प्रयासों की सराहना करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि इस प्रकार की गतिविधियाँ न केवल शैक्षणिक ज्ञान को बढ़ाती हैं, बल्कि छात्रों में आत्मविश्वास और प्रस्तुतिकरण कौशल को भी विकसित करती हैं।
प्रतियोगिता में पीजीटी इंग्लिश काजल मित्तल और टीजीटी इंग्लिश शिखा शर्मा ने छात्रों का मार्गदर्शन किया और उन्हें अंग्रेजी भाषा के महत्व एवं उसके प्रभावी प्रयोग के विषय में प्रेरित किया।
यह प्रतियोगिता छात्राओं के लिए एक महत्वपूर्ण अनुभव साबित हुई, जहाँ उन्होंने टीम वर्क और नवाचार के साथ अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। विद्यालय परिवार ने इस आयोजन की सफलता पर हर्ष व्यक्त किया और भविष्य में भी इसी प्रकार की शैक्षिक गतिविधियों को बढ़ावा देने की प्रतिबद्धता जताई।