श्री बालाजी मंदिर सहित अन्य मंदिरों में मंगलवार को आयोजित होगी हनुमान जंयती,संतों का होगा आगमन
April 22, 2024
0 504 1 minute read
हापुड़। हनुमान जंयती का पर्व मंगलवार को धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसके लिए जगह-जगह पर धार्मिक कार्यक्रम और भंडारों का आयोजन किया जाएगा। इसके लिए सभी मंदिरों में तैयारियों को अंतिम रूप देने का काम किया गया है।
दिल्ली रोड स्थित श्री बालाजी मंदिर में हनुमान जंयती के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। मंदिर के संस्थापक स्वामी अशोकाचार्य महाराज और पीठाधीश्वर स्वामी यशवर्धनाचार्य महाराज ने बताया कि सुबह के समय स्वर्ण चोला और श्रृंगार होगा। दोपहर 12 बजे से छप्पन भोग, सुबह दस बजे से श्री बालाजी संकीर्तन और दोपहर एक बजे से भंडारे का आयोजन किया जाएगा। इसके अलावा शाम पांच बजे से श्री बालाजी का संकीर्तन और झांकी का आयोजन होगा। जिसमें दूर-दराज के संत और श्रद्धालु उपस्थित होकर श्री बालाजी महाराज का गुणगान करेंगे। मंदिर पर हनुमान जंयती के कार्यक्रम को लेकर सभी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। इसके अलावा कलक्टर गंज स्थित हनुमान मंदिर, त्रिवेणी गंज के हनुमान मंदिर, आर्य नगर के माहेश्वरी मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों पर भी हनुमान जयंती के अवसर पर धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
Like this:
LikeLoading...
Deewan Global SchoolAdmission openसंपर्क करे :7055651651