हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नगर की चंडी रोड़ स्थित मां चंडी धाम में महाशिवरात्रि पर्व पर माँ गौरा जी के विवाह की दिव्य झांकी की रंगौली सजाई गई।
श्री चंडी मंदिर प्रबंध समिति के मंत्री मोहित जैन (अचार वाले) ने बताया कि मंदिर में महाशिवरात्रि पर मां चंडी मंदिर में माँ गौरा जी के विवाह की दिव्य झांकी की रंगौली सजाई गई।