News
श्री चंड़ी मंदिर प्रबंध समिति के चुनाव घोषित,31 अक्टूबर को 1768 मतदाता करेगें मतदान
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
बहुचर्चित मां श्री चंड़ी मंदिर प्रबंध समिति के चुनाव हाईकोर्ट के आदेश पर 31 अक्टूबर को करवाएं जायेगें।जिसमें 1768 मतदाता मतदान करेगें।
चुनाव अधिकारी सहायक आयुक्त व सहायक निबंधक सहकारिता विकास कुमार नेहरा ने बताया कि समिति के चुनाव 31 अक्टूबर को नगर के एसएसवी डिग्री कॉलेज में प्रातः 8 बजे से शुरू होगें और मतदान के बाद उसी दिन मतगणना होगी। 1768 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेगें।
7 Comments