News
श्री चंडी मैय्या का सजा धाम,सोनें के वर्क से हुआ मां का श्रंगार, जमकर झूमें श्रद्धालु
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
नवरात्रों में मां चंडी मंदिर धाम में भक्तों की भीड़ बढ़ती ही जा रही है। शुक्रवार को मां चंडी का श्रंगार सोनें के वर्क से कर फूलबंगला सजाया गया। मंदिर में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने मां के दर्शन कर जमकर भक्ति से झूमकर मां चंडी को रिझाया।
मंदिर समिति के कार्यवाहक मंत्री मोहित जैन आचार वालों ने बताया कि श्री चंडी धाम में रोजाना सोनें के वर्क से मां का श्रंगार किया जाता है। साथ ही फूलबंगला सजाया जाता है। श्रद्धालुओं की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है।
उन्होंने बताया कि मां के दर्शानों के लिए श्रद्धालुओं को कोई भी परेशानी नहीं होनें दी जा रही है।