श्री चंडी मंदिर सेवा ग्रुप के घोषित किए अपने प्रत्याशी
हापुड़। शहर की प्रमुख धार्मिक संस्था श्री चंडी देवी मंदिर की प्रबंध समिति के होने वाले वाले चुनाव के लिए चंडी मंदिर सेवा ग्रुप ने अपने प्रत्याशी घोषित कर दिए है। प्रत्याशियों व समर्थकों ने जीता का दावा कर मंदिर की व्यवस्था बेहतर करने का आश्वासन दिया।
श्री चंडी मंदिर सेवा ग्रुप की तरफ से प्रधान पद के लिए नवनीत अग्रवाल (कली वाले), मंत्री पद के लिए सत्यनारायण अग्रवाल, कोषाध्यक्ष पद के लिए संजीव विजयंत तथा ऑडिटर पद के लिए लोकेश गुप्ता प्रत्याशी घोषित किया गया। घोषणा से पूर्व सेवा ग्रुप के सदस्यों की बैठक हुई है। बैठक में ही यह प्रत्याशी तय किए गए है। बैठक में विजय गोयल भट्टे वाले, अशोक छारिया, ललित अग्रवाल छावनी वाले, अमित अग्रवाल , टुक्की राम गर्ग, सुशील मित्तल, पुनीत गोयल, पंकज अग्रवाल, जय भगवान गौतम, मनीष गर्ग नीटू, हरि किशन, मनीष कंसल मक्खन, अंकुर कंसल(लोहे वालें), विकास जैन, सचिन अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अमित गोयल सिंपल, सोनू अग्रवाल आदि उपस्थित थे।
5 Comments