श्री चंडी मंदिर में नमाज पढ़ने के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
,
हापुड़ ।
कोतवाली क्षेत्र के चंड़ी रोड़ स्थित श्री चंडी मंदिर परिसर में नमाज पढ़ने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
जानकारी के अनुसार हापुड़ के
चंड़ी रोड़ स्थित श्री चंडी मंदिर में शुक्रवार सुबह पांच बजे के आसपास एक व्यक्ति संदिग्ध रूप से मंदिर में घुसा और परिसर में फर्श पर बैठ गया।
महिला श्रद्धालुओं ने आरोप लगाते हुए बताया कि व्यक्ति ने कथित तौर पर फर्श पर कपड़ा बिछाकर नमाज पढ़ने लगा , परन्तु किसी भी मंदिर के पुजारी ने उसे नहीं रोका। बाद में कुछ श्रद्धालुओं के पहुंचने पर उन्होंने उक्त व्यक्ति को मंदिर से बाहर कर दिया ।
घटना की सूचना मिलते ही डीएम प्रेरणा शर्मा व एसपी अभिषेक वर्मा ने मंदिर पहुंचकर पुजारियों व अन्य से पूछताछ की।
मंदिर में पुलिस बल तैनात कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक संजय पांडे ने बताया कि मंदिर में नमाज पढ़ने का आरोपी अनवर पुत्र इनामुद्दीन निवासी मौ० सराय बसारत अली तहसील चौपला थाना हापुड़ को गिरफ्तार कर लिया है
9 Comments