श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप ने मतदाताओं से करवाया प्रत्याशियों का परिचय, श्रीचंड़ी धाम की यात्रा पूर्ण करने व विकास कार्यों के लिए प्रत्याशियों को रिकॉर्ड मतों से जिताएं- अशोक छारिया, मोहित जैन
श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप ने मतदाताओं से करवाया प्रत्याशियों का परिचय, श्रीचंड़ी धाम की यात्रा पूर्ण करने व विकास कार्यों के लिए प्रत्याशियों को रिकॉर्ड मतों से जिताएं- अशोक छारिया, मोहित जैन
हापुड़। नगर में 12 जनवरी को होने पर प्रबंध समिति के त्रिवार्षिक चुनाव में श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप ने मतदाताओं के साथ एक परिचय बैठक कर श्रीचंड़ी धाम की यात्रा पूर्ण करने व विकास कार्यों के लिए प्रत्याशियों को रिकॉर्ड मतों से जितानें की अपील की।
प्रधान पद प्रत्याशी अशोक छारिया ने कहा कि मंदिर की निर्माणाधीन धर्मशाला एकादशा के निर्माण में जो दिक्कत आ रही है। वह सभी दूर कर ली जाएगी और पूरे शहर से लोगोें से एक ईट का दान मांगा जाएगा। इसके अलावा मंदिर का चहंुमुखी विकास किया जाएगा। सभी हिसाब-किताब में पूर्ण पारदर्शिता बरती जाएगी।
मंत्री पद प्रत्याशी मोहित जैन अचार वालों ने कहा कि वह इस मंदिर को तीर्थ स्थल बनाने के लिए भूरपूर प्रयास करेंगे। दोनों प्रत्याशियों ने लोगों से पूरी टीम को विजयश्री का आशीर्वाद देने की अपील की।
इस मौके पर इस ग्रुप से खड़े उप प्रधान प्रत्याशी लोकेश गुप्ता, उपमंत्री प्रत्याशी अमित गोयल मोनू बालाजी, कोषाध्यक्ष पद प्रत्याशी संजीव विजय गुप्ता विजयंत वाले, लेखा निरीक्षक पद प्रत्याशी दीपक गर्ग एडवोकेट, कार्याकारिणी सदस्य पद प्रत्याशी अमित सिंपल, आशुतोष रस्तौगी, जयभगवान शर्मा पिंटू प्रधान, अंकित कंसल, अंकित गर्ग, संदीप गोयल, निशांत अग्रवाल, विशाल मित्तल, विजय अग्रवाल, योगेश भारती गोयल, सुशील मित्तल, दीपक सिंघल, धर्मेंद्र शर्मा, गोपाल अग्रवाल, विकास शर्मा गुड्डू ने भी लोगों से वोट की अपील की। इस दौरान अमन गुप्ता, नवनीत अग्रवाल कली वाले, सचिन एसएम, गोविंद अग्रवाल सौरभ, टीसी गर्ग, पूर्व चेयरमैन सतीश मित्तल, तरूण गर्ग, रोहित गर्ग, सुधीर अग्रवाल चोटी, अजय त्यागी बंटी आदि मौजूद थे।