श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर राम लला की दिव्य झांकी ने भक्तों का मन मोहा

हापुड़।
सिद्धपीठ श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पर्व को बहुत धूमधाम से मनाया गया, इस उत्सव पर मंदिर को विभिन्न प्रकार की लाइट्स, फूलों और गुब्बारों से सजाया गया।
मंदिर में स्थापित प्राण प्रतिष्ठित स्वरूपों को बेहद आकर्षक पोशाकें धारण करवाई गईं,

प्रत्येक वर्ष की भांति मंदिर के हॉल में बहुत सी झांकियों और कृष्ण की बाल लीलाओं का सजीव चित्रण किया गया।
जिसमें नौका विहार, सुदामा कृष्ण मिलन, भामा-रुक्मणि संवाद, लव कुश लीला, श्री राम लक्ष्मण और माता शबरी का मिलन की लीलाएं भक्तों का मन मोह रहीं थीं।
दूसरी तरफ श्री राम मंदिर अयोध्या धाम की तर्ज पर श्री राम लला की झांकी बेहद दर्शनीय और दिव्य थी, भक्त गण राम लला के दर्शन कर विशेष अनुभूति का अनुभव कर रहे थे।
मंदिर ट्रस्ट के प्रधान श्री सुभाष सहगल ने बताया कि मंदिर ट्रस्ट द्वारा प्रत्येक वर्ष बहुत से उत्सव मनाए जाते हैं और श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर हजारों भक्त मंदिर में दर्शनार्थ आतें हैं, और श्री कृष्ण की दिव्य झांकियों के दर्शन कर अभिभूत होते हैं।

Exit mobile version