श्रीमती कमला अग्रवाल स्कूल में मनाया गया महिला दिवस व शिवरात्रि महोत्सव
हापुड़ (मनीष गोयल)।
श्रीमती कमला अग्रवाल पब्लिक स्कूल मेरठ रोड हापुड़ स्थित विद्यालय में महिला दिवस व शिवरात्रि महोत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया ।
विद्यालय की छात्राओं ने महिलाओं का अलग-अलग स्वरूप बनकर जैसे सावित्रीबाई, शकुंतला देवी, ऋतु कृद्धाल, मिताली राज ,शीतल देवी, निर्मला सीतारमण, अरुंधति भट्टाचार्य, करणनम मल्लेश्वरी, ऐनी दिया, असीमा चटर्जी की वेशभूषा धारण कर उनके भारत में दिए गए सहयोग को बताया और हमें बताया कि महिला किसी भी क्षेत्र में पुरषों से पीछे नहीं है हम चाहे तो अपने मनोबल से अपने देश का नाम रोशन कर सकते हैं।
महिला दिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्या श्रीमती विमला पाल ने सभी विद्यालय की कक्षा अध्यापिकाओं व देश की महिलाओं को महिला दिवस की बहुत-बहुत बधाई दी ।
विद्यालय के डायरेक्टर सुनील कांत अहलूवालिया ने भी शिवरात्रि महोत्सव की मत्त्वता बताई व बच्चों को महिला दिवस की बधाई देकर अपनी माता का आदर करने की प्रेरणा दी। समस्त विद्यालय परिवार महिला दिवस व शिवरात्रि के अवसर पर अन्नंदमय होकर ओत- प्रोत होता नजर आया ।