fbpx
News

श्रीमती कमला अग्रवाल कॉलेज में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, तिरंगा रैली निकाल शहीदों को किया नमन

हापुड़। श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज फ्रीगंज रोड हापुड़ में 76 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर प्रत्येक छात्र-छात्रा ने सिर पर ट्री कलर कैप और हाथों में तिरंगा लेकर विद्यालय के प्रांगण में प्रवेश किया। इसके तत्पश्चात कार्यक्रम का शुभारंभ ध्वजारोहण कर व राष्ट्रगान द्वारा किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के एनसीसी कैडेट्स द्वारा परेड का संचालन किया गया। इसमें एनसीसी कैडेट्स द्वारा तिरंगे को सलामी दी गई। छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों नृत्य,गायन, भाषण आदि का आयोजन किया गया। विद्यालय की एएनओ ने समस्त छात्र-छात्राओं वअध्यापक-अध्यापिकाओं को प्रतिज्ञा दिलाई। मेरा देश मेरी माटी अभियान के तहत विद्यालय के निर्देशक सुनील कांत आहलूवालिया प्रधानाचार्या पारुल शर्मा व समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएं एवं छात्र छात्राओं ने जगह-जगह से लाई गई मिट्टी को एकत्रित किया। इसके पश्चात रैली का शुभारंभ विद्यालय के निदेशक, प्रधानाचार्या, उप- प्रधानाचार्या, एएनओ प्रियंका शर्मा व मोनिका सागर, अतुल कुमार, योगेंद्र त्यागी द्वारा किया गया। रैली श्रीमती कमला अग्रवाल गर्ल्स इंटर कॉलेज से होकर मेरठ रोड तिराहा से होकर दिल्ली रोड़ स्थित शहीद स्मारक पहुंची। वहां पहुंच कर एनसीसी कैडेट्स द्वारा मेरा देश मेरी माटी, वन्दे मातरम के नारे लगाए और शहीद स्मारक को साफ स्वच्छ किया। सभी को संबोधित करते हुए विद्यालय के निदेशक सुनील कांत अहलूवालिया व प्रधानाचार्या पारुल शर्मा, विमला पाल ने स्वतंत्रता दिवस के महत्व के विषय में बताया और कहा हम सभी को अपने देश की गरिमा और आत्मसम्मान को हमेशा बनाए रखना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक- शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा।

Show More

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page