श्रीनगर सुधार समिति व बंसल पैथोलॉजी के तत्वावधान में लगा हेल्थ जांच कैंप
हापुड़़ (सौरभ शर्मा)। हार्ट अटैक, ब्रेन हमरेज, शुगर, बी.पी. की बढ़ी घटनाओं को देखते हुए श्रीनगर सुधार समिति 2006 एवं बंसल पैथोलॉजी रेलवे रोड के सौजन्य से लोगों के स्वास्थ्य उत्तम रहे इस दृष्टिगत उद्देश्य के साथ समिति व डॉ विक्रांत बंसल के सयुक्त त्तत्वधान में निशुल्क ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, कलेस्ट्रोल ब्लड प्रेशर, ऑक्सीजन, वजन, लंबाई एवं ब्लड ग्रुप की जांच नव वर्ष में जनवरी के हर रविवार को कराई जा रही थी जिसका आज श्री नगर श्री हनुमान मंदिर पर समापन डाक्टर विक्रान्त बंसल (बंसल पैथोलॉजी) के सानिध्य में संपन्न कराया गया।
यह जांच प्रातः 9:00 से दोपहर 12:30 बजे तक निरंतर चली सर्द मौसम होते हुए भी लगभग 116 लोगों ने इस स्वास्थ्य जांच को रविवार के दिन चेक कराया एवं अपने शरीर के विकारों को जाना हिमोग्लोबिन, ब्लड शुगर (फास्टिंग) व कोलेस्ट्रॉल, ब्लेड ग्रुप की जांच की रिर्पोट लोगों के व्हाट्सएप नंबर पर डॉ विक्रांत बंसल पैथोलॉजी लैब द्वारा प्रदान की जाएगी, ये शिविर पूरे जनवरी की प्रत्येक रविवार को विभिन्न विभिन्न स्थानों पर लगाया जा रहा था, यह कैंप पांचवी बार जनवरी के रविवार को लगाया गया है, इस कार्यक्रम में डॉक्टर विक्रांत बंसल (बंसल लेब), राजकुमार शर्मा (समिति अध्यक्ष), सुमित अग्रवाल, मयंक सोलंकी, रजत, दीपक गीरी, संदीप भटनागर, पंकज गीरी, प्रमोद शर्मा, प्रवीण शर्मा, रिंकू सैनी, आदि लोगों का भरपूर सहयोग रहा व डॉक्टर विक्रांत बंसल ने सभी को स्वास्थ्य के प्रति सजग व सतर्क रहने के साथ साथ महत्वपूर्ण सुझाव दिये, सुभाष शर्मा जी ने डॉक्टर विक्रांत बंसल का धन्यवाद कर उनका अभिनंदन व स्वागत करा
8 Comments