fbpx
ATMS College of Education Menmoms
News

श्रीनगर सुधार समिति ने किया
जांच कैंप का आयोजन


हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
श्रीनगर सुधार समिति एवं बंसल पैथोलॉजी के संयुक्त तत्वाधान में एक ब्लड शुगर, ब्लड ग्रुप, बीपी, ऑक्सीजन, वजन एवम हाइट आदि जांच का कैंप का आयोजन किया गया।
श्रीनगर निवासी डॉ विक्रांत विक्रांत बंसल के सहयोग से श्री नगर वासियों के लिए इन जांचों का कैंप का आयोजन किया। जिसमें महिलाओं और मुख्यतः बुजुर्गों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।
इस कार्यक्रम का आयोजन श्रीनगर सुधार समिति के द्वारा किया गया था जिसमें केवल श्री नगर के लोगों के लिए यह सुविधा उपलब्ध रही। समिति अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा कि कैंप के आयोजन का कारण कोरोना काल में लोगों के शरीर मे जो परेशानी हुई है उनको देखते हुए लोगों की जांच कराई गई है समानता लोगों को यह नहीं पता चल पाता कि उनका ब्लड ग्रुप क्या है तो उस समस्या को देखते हुए इस आयोजन में ब्लड ग्रुप को महत्वता दी गई है जिससे कि हर व्यक्ति को अपना ब्लड ग्रुप व ऑक्सीजन लेवल का पता रहे।

इस कैंप का आयोजन एक माह तक केवल शनिवार व रविवार को रहेगा।

यह कैम्प आज दूसरे शनिवार पर आयोजित किया गया था
श्रीनगर वासियों को वितरित गए किए गए जाँच कार्ड को ले जाकर वहां डॉक्टर पैथोलॉजी पर दिखाना है और अपनी जांच करानी है इस कैंप के लिए पूरे श्रीनगर में 500 कार्ड बांटे गए जिसमें 25 लोगों द्वारा जाँच कार्ड वितरण किये गए। आज शनिवार में कुल 41 लोगों ने सुबह 8 बजे से 12 बजे तक बंसल पैथोलॉजी रेलवे रोड पर पहुंचकर अपनी शारीरिक जांच कराई है व इस कैंप का लाभ उठाया।
इस कैंप में अपनी जांच कराने पहुंचे पूर्व विधायक गजराज सिंह जी ने कहा कि इन कैंपों के द्वारा व्यक्ति अपनी शारीरिक जांच आराम से करा लेते हैं एवं डॉ विक्रांत बंसल जी की टीम द्वारा बहुत ही शिष्टाचार व कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए सभी लोगों की जांच की जा रही थी जो कि एक शुभ कार्य है और जन सेवा के लिए श्रीनगर सुधार समिति धन्यवाद बधाई दी ।

इस जाँच कैम्प के व्यवस्थापक राजकुमार शर्मा रहे तथा संचालन मंडल में सुमित अग्रवाल एवं मयंक सोलंकी आदि लोग रहे।

Radhey Krishna Caters
Show More

5 Comments

  1. Pingback: หวยลาว
  2. Pingback: Click Here
  3. Pingback: ruay91

Leave a Reply

Back to top button

You cannot copy content of this page