श्रीनगर के बंद मकान को निशाना बना की लाखों की चोरी
हापुड़। कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला श्रीनगर में चोरों ने बंद मकान को निशाना बनाकर लाखों का माल साफ कर दिया। पीडि़त ने कोतवाली में तहरीर दी है। मोहल्ला श्रीनगर निवासी अंकित शर्मा ने बताया कि उसकी पत्नी रिचा शर्मा का कुछ दिन पहले ऑपरेशन हुआ था। जिसके बाद वह थाना देहात क्षेत्र के ए टू जेड कॉलोनी स्थित उसके दूसरे मकान में माता-पिता के साथ रह रही है। बुधवार दोपहर वह करीब तीन बजे मकान का ताला लगाकर बाजार गया था।
इस दौरान चोर मकान में घुस गए और घर से करीब 30 हजार रुपये व साढ़े तीन लाख रुपये के गहने चोरी कर ले गए। ज बवह घर पहुंचा तो उसे घटना का पता चला। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक संजय पांडेय ने बताया कि अज्ञात चोरों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है।
5 Comments