News
श्रीचंड़ी मंदिर प्रबंध समिति के चुनाव में श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप ने की प्रत्याशियों की घोषणा
श्रीचंड़ी मंदिर प्रबंध समिति के चुनाव में श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप ने की प्रत्याशियों की घोषणा
हापुड़ (यर्थाथ अग्रवाल मुन्ना)।
श्रीचंड़ी मंदिर प्रबंध समिति के चुनाव में श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप ने कुछ प्रत्याशियों की घोषणा की हैं।
श्री चंडी मंदिर प्रबंधक समिति के 12 जनवरी 2025 को होने वाले चुनाव में श्री चंडी धाम सेवा ग्रुप के नेता नवनीत अग्रवाल (कली वाले ) ने
उपप्रधान पद पर लोकेश कुमार गुप्ता (बब्बू जी ), मंत्री पद पर मोहित जैन (अचार वाले ) व कोषाध्यक्ष पद पर संजीव विजय गुप्ता (विजयंत वाले ) की घोषणा की हैं।
उन्होंने बताया कि बाकी पदाधिकारी व कार्यकारिणी सदस्यों की घोषणा जल्दी कर दी जाएगीl