News
श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ ,पीएसी उतरी गंगाजी में,कर रही हैं निगरानी
हापुड़(अमित अग्रवाल मुन्ना)।
उत्तर भारत के कार्तिक मेलें में श्रद्धालुओं की सुरक्षा के लिए एनडीआरएफ ,पीएसी टीमें गंगाजी में उतकर निगरानी कर रही हैं।
गढ़ गंगा कार्तिक मेला-2021″ में गंगा स्नान करने आये श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत “NDRF एवं PAC Flood Company” द्वारा लगातार गस्त/सतर्क निगरानी की जा रही है एवं स्नान करते समय सावधानी बरतने हेतु अनाऊंसमेन्ट/जागरूक किया जा रहा है।
6 Comments