News
श्मशान के पास लकड़ी की टालों में लगी आग, भारी नुक्सान , फायरबिग्रेड ने पाया आग पर काबू

श्मशान के पास लकड़ी की टालों में लगी आग, भारी नुक्सान , फायरबिग्रेड ने पाया आग पर काबू
हापुड़। थाना गढ़मुक्तेश्वर के ब्रजघाट में देर रात अचानक
लकड़ी की टालों में आग लगने से भारी नुक्सान हो गया। घटना की सूचना मिलते ही फायरबिग्रेड ने आग पर काबू पाया है।
जानकारी के अनुसार ब्रजघाट में श्मशान घाट के पास स्थित लकड़ी की टालों में देर रात को अचानक आग लग गई। आग लगने के बाद लोगों ने बुझाने का प्रयास किया। जब आग काबू में नहीं आई, तो सूचना मिलते ही फायरबिग्रेड की गाड़ियों ने मौके पर पहुंच देर रात आग पर काबू पा लिया गया।
पुलिस अब आग लगने के कारणों की जांच कर रही है। अभी तक आग का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।