हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)। आर्य समाज मंदिर में दो दिवसीय पुस्तक एक्सचेंज मेले का शनिवार को शुभारंभ हो गया। सुबह से ही पुस्तक बदलने के लिए मेले में लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। यह मेला रविवार को भी लगेगा।
पुस्तक एक्सचेंज मेले का आयोजन लक्ष्य निर्माण योजना ट्रस्ट के तत्वावधान में हो रहा है। राजकुमार शर्मा ने बताया कि पुस्तक मेले में पुरानी पुस्तकों के बदले नई पुस्तकों को देने का काम किया जा रहा है। इसके अलावा जो लोग पुस्तकों का दान करना चाहते हैं, उनका भी स्वागत किया जा रहा है। क्योंकि पढ़ेगा भारत तो तभी आगे बढ़ेगा भारत। रक्तदान, शिक्षा और समाज सेवा के अलावा संस्था विभिन्न धार्मिक कार्याें में जुटी हुई है। इस अवसर पर धीरज गुप्ता, कपिल देव गुप्ता, धीरज कुमार गुप्ता, अनुज माहेश्वरी, राकेश सिंघल, नीरज गुप्ता, राजकुमार शर्मा, प्रगति गुप्ता, ज्ञानेश्वर झा, सुरेश चंद गुप्ता, रीना गुप्ता, दिविक्षय गुप्ता, ध्वनि गुप्ता, हरि प्रकाश गुप्ता, हर्ष वर्धन माहेश्वरी,शरद माहेश्वरी आदि सहयोग रहा।