शुभांगी अग्रवाल व सलमान नेनेट परीक्षा की उर्त्तीण, शिक्षकों ने दी बंधाईयां
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
राष्ट्रीय पात्रता प्रवेश परीक्षा (नेट) में एस0एस0वी0 कॉलिज हापुड के अंग्रेजी विभाग के दो होनहार विद्यार्थियों ने सफलता हासिल की है।
अंग्रेजी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ0 आर0के0 शर्मा ने बताया कि विश्वविद्यालय अनुदान आयोग एन0टी0ए0 के सहयोग से हर वर्ष नेट, जे0आर0एफ0 की परीक्षा करवाता है। उर्त्तीण होने वाले विद्यार्थियों में सलमान एक शोध छात्र है जो अपना शोध विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ0 रानी तिवारी के निर्देशन में कर रहे हैं। इन्होने नेट परीक्षा पांचवी बार उर्त्तीण की है। अन्य छात्रा शुभांगी अग्रवाल ने यह परीक्षा उर्त्तीण की है। विभागाध्यक्ष डॉ0 आर0के0 शर्मा ने बताया कि विभाग में ऐसी व्यवस्था की गयी है जिसमें शिक्षकों द्वारा अपने व्याख्यानों में विद्यार्थियों को उनकी तैयारी के लिए बीच-बीच में मार्गदर्शन भी दिया जाता है। उर्त्तीण विद्यार्थी अब महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालयों के असिस्टेन्ट प्रोफेसर के पद के आवेदन करने के लिए अर्हता प्राप्त कर चुकें हैं। अंग्रेजी विभाग में समय-समय पर विभिन्न प्रकार की शैक्षिक गतिविधियां जैसे सेमीनार, गेस्ट लैक्चर आदि आयोजित किए जाते हैं जिसके फलस्वरूप विभाग के विद्यार्थी पूर्व में भी नेट परीक्षा उर्त्तीण कर चुके है एवं कई विद्यार्थी विभिन्न विभागो में चयनित भी हो चुके हैं। विद्यार्थियों की सफलता पर प्राचार्या डॉ0 रेनू बाला ने विभाग को बधाई दी।
7 Comments