शीतकालीन अवकाश के बाद न्यायालयों में शुरू हुआ कार्य
हापुड़। न्यायालय के नौ दिन के अवकाश के बाद सोमवार को अदालतों में कार्य हुआ। जिसके चलते कचहरी में लोगों की काफी भीड़ रही।
न्याय विभाग द्वारा 24 दिसम्बर से शीतकालीन अवकाश किया था। जिसके चलते कचहरी की सभी न्यायालयों के न्यायिक अधिकारी व कर्मचारी अवकाश पर चले गए थे। यह अवकाश एक जनवरी को समाप्त हुआ। जिसके चलते दो जनवरी को न्यायालय में पूर्व के भांति न्यायिक कार्य सुचारू हुआ। लंबे अवकाश के बाद न्यायालय के खुलने से कचहरी में पूरे दिन काफी चहल पहल रही। न्याय पाने के लिए काफी संख्या में लोग कचहरी में पहुंचे। वहीं, अधिवक्ता भी अवकाश के बाद कार्य में वापस लौटने पर काफी खुश थे। क्योंकि न्यायालय में कार्य के चलने के साथ ही अधिवक्ताओं का रोजगार जुड़ा हुआ है। इसलिए अधिवक्ताओं ने न्यायालयों में पहंुचकर अपने-अपने लंबित कार्यों का निपटारा किया।
न्यायिक अधिकारी का बहिष्कार जारी
बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने एक न्यायिक अधिकारी का बहिष्कार सोमवार को भी जारी रखा। जिसके चलते उक्त न्यायिक अधिकारी की अदालत में किसी भी अधिवक्ता ने न्यायिक कार्य नहीं किया।
एसोसिएशन के अध्यक्ष ऐनुल हक व सचिव नरेन्द्र शर्मा ने बताया कि अधिवक्ताओं ने एक न्यायिक अधिकारी द्वारा वकीलों के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायत की थी। जिस पर एसोसिएशन ने 17 नवम्बर को एक बैठक कर उक्त न्यायिक अधिकारी का बहिष्कार करने का निर्णय लिया था।
जिसके बाद से उक्त न्यायिक अधिकारी का बहिष्कार बराबर जारी है। उन्होंने कहा कि अधिवक्ताओं के सम्मान से किसी भी सूरत में समझौता नहीं किया जायेगा। जब तक मामले में कोई उचित समझौता नहीं हो जाता है, तब तक यह बहिष्कार जारी रहेगा।
11 Comments