शिव महापुराण कथा में उमेश गर्ग , नीतू गर्ग ने परिवार सहित की पूजा-अर्चना

शिव महापुराण कथा में उमेश गर्ग , नीतू गर्ग ने परिवार सहित की पूजा-अर्चना
हापुड़। मोहल्ला शंकर गंज में चल रही शिव महापुराण कथा में भगवान गणेश और माता रिद्धि सिद्धि के विवाह की कथा सुनाई गई। इ मौके पर मुख्य यजमान उमेश गर्ग , नीतू गर्ग , हर्षित गर्ग , उदित गर्ग , सारा गर्ग ने पूजा अर्चना की तथा प्रसाद वितरण किया।
कथा व्यास पंडित मोहित भारद्वाज ने बताया कि देवी देवताओं की परेशानी को देखते हुए ब्रह्माजी ने अपनी दोनों पुत्री को गणेश के पास शिक्षा लेने भेजा। भगवान गणेश ब्रह्माजी की आज्ञा मानते हुए दोनों पुत्री को शिक्षा देने लगे।
एक बार गणेश को तपस्या में लीन देखकर तुलसी उन पर मोहित हो गई और
गणपति के सामने शादी का प्रस्ताव रखा। लेकिन गणेश ने खुद को बह्मचारी बताते हुए
शादी करने से इन्कार कर दिया। गणपति की बात सुनकर तुलसी बहुत गुस्सा हो गई।
विवाह होंगे। इसके बाद गणेश की शादी रिद्धि-सिद्धि से हो गई।
इस दौरान ऐसा प्रतीत हुआ जैसे हापुड़ मिनी वृंदावन बन गया है। इस मौके पर संजय गोयल, पारुल गोयल, दीपक, कान्हा, धर्मेंद्र, हर्ष गोयल, प्रज्ञा गोयल, पिंकी सिंघल, पारुल गर्ग, सोनिया कंसल आदि थे।