News
शिवा पाठशाला में मनाया गया काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव, बच्चों ने रैली निकाल किया जागरूक , दिखाई शॉर्ट मूवी
हापुड़। नगर क्षेत्र के शिवा प्राथमिक पाठशाला में शुक्रवार को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों को शॉर्ट मूवी दिखाकर काकोरी काण्ड के बारें में बताया गया। इस दौरान बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेकर पौधारोपण किया।
नगर के कलेक्टर गंज स्थित शिवा प्राथमिक पाठशाला में शुक्रवार को स्वतंत्रता सेनानियों की याद में काकोरी काण्ड के 100 वर्ष पूर्ण होने पर “काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव में प्रधानाध्यापिका डॉ.सुमन अग्रवाल ने हरी झंडी दिखाकर बच्चों की रैली को रवाना किया।
प्रधानाध्यापिका डाक्टर सुमन अग्रवाल ने कहा कि स्वतंत्रता संग्राम में अनेकों सेनानियों ने अपने प्राणों की आहुति दे दी। काकोरी काण्ड 9 अगस्त, 1925 को अंग्रेजों द्वारा देश के खजाने व शस्त्रों को ट्रेन द्वारा अन्यत्र ले जाया जा रहा था। उस बहुमूल्य राष्ट्रीय निधि को वापस छीनकर सेनानियों ने अंग्रेजों की नींद हराम कर दी थी।
उन्होंने बताया कि राम प्रसाद बिस्मिल के नेतृत्व में चंद्रशेखर आजाद, अशफाक उल्ला खां समेत 40 क्रांतिकारियों ने काकोरी ट्रेन एक्शन किया था जिसमें देश की बहुमल्य निधि को अंग्रेजों के कब्जे से छुड़ाया गया था।
इस अवसर पर निबंध एवं कला, भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित हुई तथा काकोरी ट्रैन शताब्दी महोत्सव के विषय मे जानकारी देकर शॉर्ट मूवी दिखाई गई।
इस मौके पर नीतू नारंग,लक्ष्मी शर्मा ,सरला,सुमन,सोनम आदि मौजूद थे। इस अवसर पर छात्र/छात्राओ को मिष्ठान के रूप में खीर वितरित की गई।