शिवभक्तों को नहीं होगी परेशानी, हापुड़ डिपों ने हरिद्वार तक चलाई 10 अतिरिक्त बसें
हापुड़। शिवभक्तों को हरिद्वार तक जाने में कोई परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा। हापुड़ डिपो के अधिकारियों ने हरिद्वार के लिए नियमित सेवाओं के अलावा दस अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू करा दिया है। डिपो पर 50 शिवभक्त बस को हरिद्वार के लिए रवाना कर दिया जाता है।
18 फरवरी को महाशिवरात्रि का पर्व मनाया जाएगा। महाशिवरात्रि पर जिले से बड़ी संख्या में शिवभक्त हरिद्वार जल लेने के लिए जाते हैं। ऐसे में उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम ने पहले से ही कार्य योजना तैयार कर ली है। कांवड़ यात्रा के अवसर पर निगम को भी राजस्व के रूप में अधिक आय होने की उम्मीद रहती है। इसे देखते हुए डिपो ने अतिरिक्त बसों का भी संचालन कराया है।
हापुड़ डिपो की ओर से हरिद्वार के लिए अधिकारियों ने दस अतिरिक्त बसों का संचालन शुरू कराया है। जिससे हरिद्वार के जल लाने वाले शिवभक्तों को किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े साथ ही उन्हें बसों का इंतजार न करना पड़े।
एआरएम संदीप नायक ने बताया कि फाल्गुन कांवड़ यात्रा में जल लाने वाले शिवभक्तों की संख्या को देखते हुए दस बसों का संचालन हरिद्वार के लिए संचालन कराया जा रहा है। बसों में सीट के आधार पर जैसे ही शिवभक्त एकत्र हो जाते हैं बस को हरिद्वार के लिए रवाना करा दिया जाता है। हरिद्वार तक के लिए 24 घंटे बस सेवा उपलब्ध रहेगी।
9 Comments