शिवपुरी, अशोक कालोनी,रेलवे रोड़,पटेलनगर सहित जनपद में 89 मरीज मिलें
हापुड़(अमित मुन्ना)। जनपद में शनिवार को हापुड़ के शिवपुरी, अशोक कालोनी, रेलवे रोड़, पटेलनगर, सर्राफा बाजार,रामगंज,अशोक कालोनी ,शिवपुरी सहित जनपद में 89 मरीज मिलें है।
स्वास्थ विभाग के अनुसार हापुड़ के अशोक कालोनी हापुड़ में तीन, खाद खादी हापुड़ में दो, ग्रीन पार्क हापुड़ में एक, कृष्णा विहार हापुड़ में एक, अनवरपुर में एक, ककराना में एक,मौहल्ला गढ़ी पिलखुवा में एक, रेलवे रोड हापुड़ में दो, पटेल नगर हापुड़ में एक, बक्सर में एक, हरोड़ा में एक,रोडवेज बस स्टेड गढ़ में एक, सीएससी धौलाना में एक,त्यागी नगर हापुड़ में एक, हापुड़ में एक ,श्री नगर हापुड़ में एक, दरगाशरीफ गढ़ में दो, चमरी में एक, शिवाया में एक, गालंद में चार, ढिकरी में एक,हसनपुर में एक,राजपुर मढैया सिम्भावली में दो, रफीकनगर हापुड़ में एक, नई शिवपुरी हापुड़ में एक, पन्नापुरी हापुड़ में एक,बझैड़ा खुर्द गढ़ में एक, राहरवा गढ़ में एक, तहसील गढ़ में एक, अठसैनी में तीन, बहादुरगढ़ में एक, जनुपपुरा गढ़ में एक, धनौरा गढ़ में पांच, डहाना में एक, धौलाना में दो, जरौठी रोड हापुड़ में एक कोरोना , वैशाली कालोनी 2, न्यू शिवपुरी 4, आवास विकास कालोनी 2, अशोक कालोनी 1, खिड़की बाजार 1, राधापुरी 1, ब्रह्मनान 2, तहसील चैपला 2, रामगंज 2, पटेल नगर गत्ता फैक्ट्री 1, कोतवाली आवासीय परिसर 1, ततारपुर 1, ग्राम मतनौरा 1, पावटी 1, बिहूनी 1, रेलवे स्टेशन गढ़ 1, डहाना 1, नहर कालोनी 1, जैन गली 1, आदर्श नगर 3, नक्का कुंआ 1, तहसील गढ़ आवासीय परिसर 1, कमालपुर 1, किशनगंज 1, सर्वोदय नगर पिलखुवा 2, सिवाया 1 में कोरोना मरीज मिलें है।
ये भी पड़ें :-वैक्सीन लगवाने जाएं तो इन बातों को जरूर अपनाएं, वरना हो सकता है संक्रमण का खतरा
To get fast news, please like our Facebook and Twitter page
https://facebook.com/HapurUday,
https://twitter.com/hapuruday,
https://ehapuruday.com/home
11 Comments