शिप्रा विजय कुमार चौधरी की यूपीएससी में सफलता से इनके ननिहाल हापुड़ में छाया खुशी का माहौल।
हापुड़।
शिप्रा विजय कुमार चौधरी ने स्वाध्याय से यूपीएससी में 544 रैंक हासिल कर IAS बनकर शहर का नाम रोशन किया। लॉकडाउन के दौरान इन्होंने अपने ननिहाल गांधी विहार हापुड़ मे अपने मामा श्री अजीत कुमार जी, मामी श्रीमती प्रियंका शिक्षिका केंद्रीय विद्यालय बाबूगढ़ छावनी के घर पर रहकर उनके मार्गदर्शन में तैयारी की । इनके पिता श्री विजय कुमार बैंक ऑफ बड़ौदा में मैनेजर है जो मुंबई में कार्यरत हैं ।इनके भाई शशांक चौधरी एसबीआई में असिस्टेंट मैनेजर है। एवं माताजी गृहणी( M A Economics) है। इनकी सफलता की खबर सुनते ही इनके ननिहाल के घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा और सोशल मीडिया पर भी लोगों ने इन्हें बधाई दी। बचपन से ही यह मेधावी छात्रा रही है। और मुंबई यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट एवम शैक्षणिक गोल्ड मेडलिस्ट रही हैं। इन्होंने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता-पिता , नाना स्व. रामस्वरूप जाटव ,शिक्षक और परिवार वालों को दिया है। विषय की समझ ,खुद पर विश्वास और नियमित अभ्यास से इन्होंने यह अपना लक्ष्य हासिल किया है। इनकी सफलता से इनके ननिहाल गांधी विहार हापुड़ में खुशी का माहौल है ।
9 Comments