हापुड़।
बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम छपकौली स्थित एक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका ने विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य पर गंभीर आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है।
बाबूगढ़ के छपरौली स्थित नव भारत उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की सहायक अध्यापिका
अंजलि आर्य ने आरोप लगाते हुए बताया कालेज के कार्यवाहक प्रधानाचार्य हेमेंत कुमार शर्मा ने उसके साथ अभद्रता, जातिसूचक अपशब्द, भिन्न-भिन्न प्रकार के स्व हस्ताक्षरित आदेशों के नाम पर डराना, उसका सर्विस रिकर्ड खराब करना, विभाग द्वारा प्रदत्त अवकाशों को अकारण स्वीकार ना करना, उसको चुनाव में अपना मत ना डालने के लिए बाधित करना, उसकी व्यक्तिगत मानव सम्पदा विभागीय आईडी के साथ छेड़छाड़ करते हुए सबूत मिटाने, उसके गर्भवती काल के दौरान मानसिक शोषण करना, अनौपचारिक आदेशों के द्वारा शारीरिक शोषण करने, आरोपी द्वारा उससे अवैध तरीके से धनराशि वसूलने का आरोप लगाया है।
शिक्षिका ने बताया कि आरोपी द्वारा विद्यालय के प्रति किये जा रहे अनियमिताओं का उसके द्वारा विरोध करने पर उसको गाली-गलौच करने का भी आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।