शिक्षा भारती ने संस्कार केंद्र में श्रमिकों को बच्चों को वितरित बैंग
हापुड़ (अमित अग्रवाल मुन्ना)।
ग्राम विकास के उद्देश्य से शिक्षा भारती द्वारा संचालित गोयना ग्राम के संस्कार केंद्र में अध्ययन करने वाले श्रमिक वर्ग के 70 बच्चों से हैदराबाद से आये सॉफ्टवेयर इंजीनियर हापुड़ निवासी प्रतीक तोषनीवाल एवम श्रीमती श्रद्धा मित्तल तोषनीवाल का मिलना हुआ। दोनों ने इस अवसर पर बच्चों को शिक्षा के द्वारा आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। श्रीमती नीता तोषनीवाल ने अपने सम्बोधन में बच्चों को दैनिक आचरण की व्यवहारिक बातों की जानकारी दी। संस्कार केन्द्र संयोजक मुकेश कुमार तोषनीवाल ने जीवन में शिक्षा के महत्व को उदाहरण देते हुए समझाया ।
परिवार द्वारा सभी बच्चों को विद्यालय में अपनी कॉपी-किताब लाने के लिए विद्यालय-बैग.उपलब्ध करायी गयी। बच्चों ने विद्यालय बैग पाकर अत्यंत प्रसन्नता का अनुभव किया
।इस कार्यक्रम में विद्यालय इंचार्ज श्रीमती रविन्द्री, अध्यापिकाएं कोमल व चिंकी भी उपस्थित रही।
5 Comments